बेहतरीन लव शायरी ( हिंदी में लव शायरी ) Love Shayari in hindi

  • बेहतरीन लव शायरी हिंदी में

  • प्यार तो आज पहले से भी ज्यादा है उससे,फर्क बस इतना है की पहले मेरा इश्क मेरी,हंसी में दिखता था और अब मेरे आंसुओं में दिखता है।
  • उसकी याद हमें बेचैन बना जाती हैं,
    हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती हैं,
    कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने,
    नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं।
  • ज़िंदगी में अगर कभी हम प्यार करेंगे, हर हाल में उस पे हम ऐतबार करेंगे, करेंगे हम पूरी हर ख्वाहिश-ओ-आरजू उसकी, है कसम खुदा की ना कभी हम तकरार करेंगे.

  • बेहतरीन रोमांटिक शायरी

  • घुट घुट के बहुत जी चुका यारो, अब दिल मे मेरे कोई चाहत नही है, यह जो जख्म है दिल पे बेवफ़ाई के, इनपे दवा दुआ किसी से भी राहत नही है.
    bohut din reh liye is jism mein ab yeh irada hai
    yeh ghar khali karon or is shehar ko veeran kr jayen
    बोहुत दिन रह लिए इस जिस्म में अब यह इरादा है
    यह घर खली करों और इस शहर को वीरान कर जाओ
    humne socha tha batayenge apna dukh dard
    par tumne to itna bhi na pucha ki khamosh Q ho
    हमने सोचा था बतायेंगे अपन दुःख दरद
    अपर तुमने इतना भी न पुछा की खामोश कियं हों

  • बेहतरीन लव शायरी फोटो

बेहतरीन लव शायरी हिंदी में
  • बेहतरीन लव शायरी इन हिंदी
  • हमारी चाहत है तुझे अपना बनाने की,
    हमने तो ज़रूरत की है तुझसे दिल लगाने की,
    अब तू हमे चाहे या न चाहे,
    लेकिन हमारी तो हसरत है तुझ पर मर मिट जाने की।
  • हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे,
    हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे,
    कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे,
    जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे।
  • ए खुदा मोहूबत भी तूनेअजीब चीज बनाए है, तेरे ही बन्दे तेरी मस्जिद में तेरे हीसामने रोते है, लेकिन तुजे नहीं किसी और को पाने के लिये

बेहतरीन लव शायरी Sad

इक रात वो गया था जहाँ बात रोक के

अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के

गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौ-बहार चले

चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले

जानता है कि वो न आएँगे

फिर भी मसरूफ़-ए-इंतिज़ार है दिल

दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!

Love Shayari in hindi smsहजारों चेहरों में उसकी झलक मिली मुझको … पर… दिल भी जिद पे अड़ा था कि अगर वो नहीं ,तो उसके जैसा भी नहीं

  • बेहतरीन लव शायरी English

Tujhe Mohabbat Karna Nahi Aata,

Mujhe Mohabbat Ke Siva Kuch Nahi Aata,
Zindagi Guzarne Ke Do Tarike Hote Hai,
Ek Tujhe Nahi Aata Aur Ek Mujhe Nahi Aata.

Peeth Peeche Kaun Kya Bolta Hai…

Farq Nahi Padta Saamne Kisi Ka

Muh Nahi Khulta Yahi Kaafi Hai

पीठ पेहे कौन कौन बोलता है 

 फरक न पडता सौमन केसी का

 मुह न खुल्ला याही काफ़ी है

Baap Ki Daulat Pe Ghamand Kar Ke Kya Maza,

Maza Toh Tab Hai Jab Daulat Apni Ho Or Fakkar Baap Kare.

Love Shayari in Hindi 2 line

माना की तुम जीते हो ज़माने के लियेएक बार जी के तो देखो हमारे लिये,दिल की क्या औकात आपके सामने,हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!

बाप की दौलत पे घमंड कर के क्या माज़ा,

 माज़ा तो ताब है जब दौलत अपना या फकरे बाप करे।

Har mulakat ko yaad hum karte hain, Kabhi chahat kabhi judai ki aah bharte hain, Yun to roj tumse sapno mein baat karte hain par, Fir se agli mulakat ka karte hain

हर मुलकात को यद हम अपने दिल से, कभी चाहत की जुदाई में, यूं टू रोज तमगे सपनो में बात करतें हैं, फिर से अगल मुल्लाकात का काते हैं

Mohabbat ki Shayari 

न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे।

आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो.

बेहतरीन लव शायरी SMS

पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो पास हो न हो, दिल पर राज हमेशां उसी का रहता है!

बहुत ही खूबसूरत है तेरे अहसास की खुशबू,
जितना भी सोचते है, उतना ही महक जाते है!

एक तुम और साथ तुम्हारे मोहब्बत,
बस इतना ही काफी है जिंदगी जीने के लिए!

अब कोई ख्वाब नया दिल में उतरता ही नहीं,
बहुत ही सख्त पहरा है तुम्हारी चाहत का!!

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा…


बेहतरीन लव शायरी Status

हम वक्त रोक लेंगे तुम्हारे लिए !!
तुम बेवक्त मिलना तो शुरू करो !!

हम भी मौजूद थे, तकदीर के दरवाजे पे!
लोग दौलत पर गिरे, हमने तुझे मांग लिया!

मैं तुम में घुल जाऊं, तुम मुझमें समा जाना!
मैं रंग बनूं सूखा, तुम पानी सा भीगा जाना!


Post a Comment

0 Comments